Wednesday, March 16, 2016

डिलीट हुई फोटोज को अब ऐसे करें रिकवर More Details Here

स्मार्टफोन आज हर किसी की जरुरत बन गया है जिसकी मदद से आज दुनिया एक मुट्ठी में सिमट गई है। आज आप हजारों किलोमीटर दूर बैठे अपने परिवार वालों से कभी भी बात कर सकते हैं। और अब तो स्‍मार्टफोन डिजिटल कैमरे का रूप ले चुका है। घर में कोई फंक्‍शन हो या फिर अपने प्‍यारी सहेली के साथ सेल्‍फी लेनी हो सब कुछ आपके फोन में ही सेव रहता है । ऐसी ही ढेरों यादे आपके फोन में भी सेव होगीं। लेकिन कभी गलती से ये फोटोज डिलीट हो जाएं तो!

तो कुछ नहीं आप उन्हें रिकवर कर लीजिए। कैसे ये हम आपको बताते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा और बस फॉलो करे होंगे नीचे दिए ये स्टेप्स-

स्टेप 1 - सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें
गलती से डिलीट हो चुकी फाइल्स को वापस रिकवर करने के लिए सबसे पहले हमें एक सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है। यदि आपके पास एंड्रायड फोन है तो एंड्रायड रिकवरी मैनेजर एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। आप इस सॉफ्टवेयर को

www.android-recovery.net/android-data-recovery.html पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 2 - सॉफ्टवेयर से करें कनेक्ट
एंड्रायड रिकवरी मैनेजर सॉफ्टवेयर को अपने फोन में इंस्टाल करने के बाद अब जरूरत है आपके फोन को सिस्टम से कनेक्ट करने की। सिस्टम से कनेक्ट करने पर एंड्रायड रिकवरी मैनेजर सॉफ्टवेयर को ऑन करें।

##  पीसी से कनेक्ट अब इस प्रोग्राम को आप इंस्टॉल कर, उसे लॉन्च करें व रजिस्टर करें। अब अपने फोन को पीसी से कनेक्ट करें।

##  डीबगिंग अब अपने फोन में यूएसबी डीबगिंग विकल्प को ऑन करें, यह ऑप्शन आपको फोन के सेटिंग्स मेन्यू में यूएसबी मेन्यू के अंदर मिलेगा।

##  फोटो फाइल सेलेक्ट करें अब आपको अपनी डिलीट हुई फाइल्स दिखेंगी। आप को जो भी फोटो फाइल वापस चाहिए उस पर क्लिक कर नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद

##  स्कैन फॉर डिलीटेड फाइल्स चुनें।
स्कैन फाइल स्कैन करने पर सॉफ्टवेयर आप से फोन के रूट लेवल को एक्सेस करने की आज्ञा मांगेगा। कंप्यूटर स्क्रीन पर एक बार खुल जाएगा, आपको Allow पर क्लिक करना है। इसके बाद स्टार्ट पर क्लिक करें।

Click Here To Download Android Recovery Software

No comments:

Post a Comment

ધોરણ 8 નો વિદાય સન્માન સમારોહ 9/4/24

તારીખ 09/04/24 મંગળવારના શ્રી નાનજી કાલિદાસ કન્યાશાળામાં ધોરણ ૮ ના વિદ્યાર્થીઓનો વિદાય સમારંભ યોજવામાં આવ્યો હતો. જેમાં શાળાના તમામ બાળકોને ...